दुर्घटना के तुरंत बाद राजवीर जवंदा को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
चोटों की गंभीरता को देखते हुए राजवीर जवंदा को लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) पर रखा गया।
राजवीर जवंदा की हालत की खबर फैलते ही पूरे पंजाबी फिल्म और म्यूज़िक जगत में शोक और चिंता की लहर दौड़ गई है।