भारत में यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले नामों में Ashish Chanchlani शीर्ष पर पहुच गए हैं।
2025 तक आशिष चंचलानी की अनुमान रूप नेट वर्थ लगभग ₹45 करोड़ से ₹50 करोड़ के बीच मानी गई है।
इंस्टाग्राम पर करोड़ों फॉलोअर्स होने के कारण आशिष की पोस्ट्स और कोलैबोरेशन से भी अच्छी खासी कमाई होती है।
Ashish Chanchlani की नेट वर्थ और सफलता यह संदेश देती है कि कंटेंट क्रिएशन केवल शौक नहीं, बल्कि एक सफल और स्थायी करियर विकल्प बन सकता है।