दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में धमाका करते हुए आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘Thamma’ रिलीज हो चुकी है
फिल्म का नाम थोड़ा अलग और अजीब लग सकता है, किन्तु इस दिवाली, चाहे पटाखे कम फूटे हों, सिनेमाघरों में हंसी और डर का डबल मजा जरूर मिलेगा।
‘Thamma’ भी इसी पौराणिक कथा को मॉडर्न, मजेदार और हॉरर ट्विस्ट के साथ पेश की गई फिल्म है।
‘Thamma’ में आयुष्मान खुराना, जो पेशे से पत्रकार हैं, अपने दोस्तों के साथ जंगल में एक एडवेंचर ट्रैकिंग पर जाते हैं
शुरुआत में ‘थामा’ का ट्रेलर देखकर कई लोगों ने इसे मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की सबसे कमजोर कड़ी समझा था।
‘थामा’ आपको दिखाती है कि असल में देसी बेताल कैसे होते हैं। अबकी बार हॉलीवुड से तुलना करने की आदत को भूल जाइए!