थिएटर में धमाकेदार कमाई करने के बाद War 2 OTT Release होने जा रही है, जानिए कब और कहां देखें

ऋतिक रोशन की बहुत ही एक्शन और शानदार फिल्म ‘War 2 ’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचाया था। बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार प्रदर्शन के बाद यह दमदार मूवी War 2 OTT Release पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है।अपने अगर थिएटर में इस फिल्म को नहीं देखा, तो अब आपके पास घर बैठे इस मूवी को देखने का मौका है।

‘War 2’ कब और कहां देखे ?

‘War 2’ 9 अक्टूबर 2025 से Netflix पर स्ट्रीम होने वाली। मतलब अब बिना टिकट और भीड़भाड़ के, आप अपने मोबाइल या टीवी पर आसानी से इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का मजा उठा सकते हैं।

फिल्म की खासियत

‘War 2’ में इस बार आपको एक्शन, थ्रिल और इमोशन का बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जिन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी ब्लॉकबस्टर मोवी दी है। ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर NTR की जोड़ी ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे । दोनों का एक्शन और ऑन-स्क्रीन एनर्जी दर्शकों को जोड़ कर रखती है।

किसलिए देखे ‘War 2’?

इस मूवी में इंटरनेशनल लेवल के एक्शन सीक्वेंस, शानदार विजुअल्स और दमदार म्यूजिक भी है। ऋतिक और जूनियर एनटीआर की कैमिस्ट्री भी फैंस को बहुत पसंद आई है।

सभी फैंस के लिए है खुशखबरी

जो भी फैंस थिएटर में इस मूवी को नहीं देख पाए ,उन फैंस लिए यह किसी तोहफे से कम भी नहीं हैं। आज 9 अक्टूबर से Netflix ,‘War 2’ Release होगी, जहां आप किसी भी वक्त ब्लॉकबस्टर फिल्म के रोमांचक एक्शन और थ्रिलर सीन्स का मजा ले सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top