IND vs PAK Final: जानें फाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत का इतिहास, किस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता मुकाबला!

India–Pakistan Final, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान की टीमें सीमित ओवरों के टूर्नामेंटों के फ़ाइनल में 5 मौकों पर आमने-सामने आई हैं, जहां प्रतियोगिता में 5 से ज़्यादा देश शामिल थे। भारत ने इनमें जीत हासिल की थी 1985 की बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2007 के उद्घाटन टी20 विश्व कप में।

India vs Pakistan Asia Cup Final 2025

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। इस बार पहली बार भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे। 1984 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट का यह 17वां एडिशन है। गौरतलब है कि 2016 और 2022 में एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया था और मौजूदा सीजन तीसरी बार टी20 में खेला जा रहा है। अब जब पहली बार भारत और पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में भिड़ेंगे, तो सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि इतिहास किस टीम के पक्ष में जाता है। आइए जानते हैं कि अब तक दोनों टीमों के बीच हुए फाइनल मुकाबलों का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

भारत और पाकिस्तान ने अब तक 5 बार ऐसे सीमित ओवरों के टूर्नामेंटों के फ़ाइनल खेले हैं, जिनमें 5 से अधिक टीमें हिस्सा ले चुकी हैं। इन मुकाबलों में भारत ने दो बार खिताब अपने नाम किया—पहली बार 1985 में बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ क्रिकेट में और दूसरी बार 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में। वहीं पाकिस्तान ने बाकी तीन फ़ाइनल में जीत दर्ज की—1986 और 1994 के ऑस्ट्रेलियन-एशिया कप में तथा 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में। (India Vs Pakistan Asia Cup 2025 Final After 41 Years: Date, Time, Where To Watch)

ये भी पढ़ें- Abhishek Sharma ने दुबई में जड़े लगातार 6 छक्के, Rohit Sharma के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की की बराबरी

भारत और पाकिस्तान कितनी बार फाइनल में आमने-सामने हुए हैं? (How many times have India and Pakistan clashed in tournament finals)

साल 1985 में भारत और पाकिस्तान पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने आए थे। यह मुकाबला बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट का था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

इसके बाद 1986 और 1994 में ऑस्ट्रल-एशिया कप के फाइनल मुकाबलों में पाकिस्तान ने पलटवार किया। 1986 में पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया, जबकि 1994 में 39 रन से जीत दर्ज कर अपना वर्चस्व दिखाया।

सालटूर्नामेंटवेन्यू परिणाम 
1985 विश्व चैंपियनशिप-मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंडभारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया 
1986ऑस्ट्रेलियन-एशिया कपशारजाहपाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया 
1994ऑस्ट्रेलियन-एशिया कपशारजाहपाकिस्तान ने भारत को 39 रनों से हराया 
2007टी-20 विश्व कपजोहान्सबर्गभारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया 
2017चैंपियंस ट्रॉफीद ओवलद ओवल

साल 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट इतिहास का सुनहरा अध्याय साबित हुआ, जब टीम इंडिया ने पहली बार खिताब जीतकर पूरी दुनिया को चौंका दिया।

2007 के टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। उस ऐतिहासिक मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर पहला खिताब अपने नाम किया था।

अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 12 फाइनल मुकाबले हुए हैं। इनमें पाकिस्तान को 8 बार जीत मिली है, जबकि भारत सिर्फ 4 बार ही विजेता बन सका है। यही दिखाता है कि फाइनल में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है।

भारत और पाकिस्तान जब भी फाइनल में आमने–सामने आए, किसका पलड़ा रहा भारी? (Complete Stats of IND vs PAK Finals)

टूर्नामेंटविजेताजीतवेन्यूतारीख
1985विश्व चैम्पियनशिपभारत 8 विकेट से जीतामेलबर्न10 मार्च 1985
1986ऑस्ट्रेलियन-एशिया कपपाकिस्तान 1 विकेट से जीताशारजाह18 अप्रैल 1986
19911991पाकिस्तान 72 रन से जीताशारजाह25 अक्टूबर 1991
1994ऑस्ट्रेलियन-एशिया कपपाकिस्तान 39 रनशारजाह22 अप्रैल 1994
1998सिल्वर जुबली कप(पहला फ़ाइनल) भारत 8 विकेट से जीताढाका14 जनवरी 1998
1998सिल्वर जुबली कप(दूसरा फ़ाइनल)  पाकिस्तान 6 विकेट जीताढाका16 जनवरी 1998
1998सिल्वर जुबली कप (तीसरा फ़ाइनल) भारत 3 विकेट से जीताढाका18 जनवरी 1998
1999पेप्सी कप पाकिस्तान 123 रन से से जीताबेंगलुरु4 अप्रैल 1999
1999कोका-कोला कप पाकिस्तान 8 विकेट से जीताशारजाह16 अप्रैल 1999
2007आईसीसी विश्व कप टी20 भारत 5 रन से जीताजोहान्सबर्ग24 सितंबर 2007
2008किटप्ली कप पाकिस्तान 25 रन से जीताढाका14 जून 2008
2017आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफीपाकिस्तान 158 रनलंदन18 जून 2017

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top