भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की। इंडिया टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट में मजबूत पहल की , लेकिन इसके बाद उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाकर मजबूत स्कोर खड़ा किया। , ऑस्ट्रेलिया टीम ने लक्ष्य को 49 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के बाद कप्तान Harmanpreet Kaur ने बल्लेबाजों की नाकामी को टीम की हार की बड़ी वजह बताई।
last over में नहीं दिखा कोई फिनिशिंग टच
Harmanpreet Kaur ने कहा, “हमने शानदार शुरुआत की लेकिन कम से कम 30-40 रन और जोड़ सकते थे। लेकिन लास्ट 6-7 ओवर्स में लगातार विकेट गिरने से हम स्कोर तक नहीं पहुच पाए। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था, लेकिन हम उसका पूरा फायदा नहीं उठा पाए।”
Harmanpreet ने आगे कहा, “स्मृति और प्रतिका ने बेहद अच्छी शुरुआत की , जिससे हम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचे। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में हमने middle over में संघर्ष किया। निचले क्रम ने कई बार जिम्मेदारी ली, लेकिन आज आखिरी 10 overs में हम पूरी तरह असफल रहे।”
अब “आगे दो मैच हमारे लिए होंगे निर्णायक”
Harmanpreet Kaur ने कहा कि आने वाले दो मैच टीम इंडिया के लिए अहम होंगे। उन्होंने कहा, “इस हार से हमें कई सीख मिली हैं। श्री चरणी ने शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज, खासकर हीली, उनके सामने संघर्ष करती नजर आईं। दो खराब मैच हमारे आत्मविश्वास को प्रभावित नहीं करेंगे। हमें बस अपनी गलतियों से सीख लेकर अगले मैचों में मजबूत वापसी की तैयारी करनी है।”