Bigg Boss के सीजन पूरे हो चुके अब तक 18 ,और दर्शक को अब बेसब्री से 19वें सीजन का इंतज़ार हो रहा हैं। ‘Bigg Boss 19’ का आधिकारिक ऐलान हो चुका है और इसका नया लोगो भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस सीजन की इनामी राशि कितनी होगी। हालांकि, अभी सीजन 19 की प्राइज मनी का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन आइए जानते हैं कि पिछले 18 सीजन के विजेताओं को कितनी इनामी रकम मिली थी।
‘बिग बॉस सीजन 1’ की प्राइज मनी:
पहले सीजन के विजेता एक्टर राहुल रॉय बने थे। उनको ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली थी।
‘बिग बॉस सीजन 2’ की प्राइज मनी:
दूसरे सीजन के विनर आशुतोष कौशिक बने थे, जिन्हें भी जीत के बाद 1 करोड़ रुपये की रकम दी गई।
‘बिग बॉस सीजन 3’ की प्राइज मनी:
विन्दु दारा सिंह ने तीसरा सीजन जीता था और उनको 1 करोड़ रुपये का इनाम मिला था।
‘बिग बॉस सीजन 4’ की प्राइज मनी:
श्वेता तिवारी ने इस सीजन में जीत दर्ज की और उन्हें भी 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली।
‘बिग बॉस सीजन 5’ की प्राइज मनी:
जूही परमार ने पांचवें सीजन में जीत हासिल की और उन्हें 1 करोड़ रुपये की राशि दी गई।
‘बिग बॉस सीजन 6’ की प्राइज मनी:
इस सीजन में इनामी राशि घटकर आधी रह गई। विजेता उर्वशी ढोलकिया को केवल 50 लाख रुपये मिले।
‘बिग बॉस सीजन 7, 8 और 9’ की प्राइज मनी:
इन तीनों सीजन में विजेताओं गौहर खान, गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला को 50-50 लाख रुपये मिले।
‘बिग बॉस सीजन 10’ की प्राइज मनी:
मनवीर गुज्जर को इस सीजन में केवल 40 लाख रुपये इनाम के रूप में मिले।
‘बिग बॉस सीजन 11’ की प्राइज मनी:
शिल्पा शिंदे ने यह सीजन जीता और उन्हें 44 लाख रुपये की रकम मिली।
‘बिग बॉस सीजन 12’ की प्राइज मनी:
दीपिका कक्कड़ को इस सीजन की विनर बनने पर मात्र 30 लाख रुपये मिले।
‘बिग बॉस सीजन 13’ की प्राइज मनी:
सिद्धार्थ शुक्ला ने इस सुपरहिट सीजन में 50 लाख रुपये की इनामी राशि जीती।
‘बिग बॉस सीजन 14’ की प्राइज मनी:
रुबीना दिलैक को ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपये मिले।
‘बिग बॉस सीजन 15’ की प्राइज मनी:
तेजस्वी प्रकाश ने जीत हासिल की और उन्हें 40 लाख रुपये मिले।
‘बिग बॉस सीजन 16’ की प्राइज मनी:
एमसी स्टैन ने इस सीजन में धमाकेदार जीत दर्ज की और 31.8 लाख रुपये जीते।
‘बिग बॉस सीजन 17’ की प्राइज मनी:
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को इस सीजन में 50 लाख रुपये की इनामी राशि मिली।
‘बिग बॉस सीजन 18’ की प्राइज मनी:
करण वीर मेहरा ने यह सीजन जीता और उन्हें 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिला।
कुल मिलाकर देखा जाए तो ‘Bigg Boss’ की प्राइज मनी कभी बढ़ी तो कभी घटी, लेकिन हर सीजन में शो की लोकप्रियता लगातार बनी रही।