Haris Rauf Retirement: क्या एशिया कप में भारत से हार के बाद हारिस रऊफ को लेना पड़ा संन्यास ?  

Haris Rauf पाकिस्तान की टीम के खिलाडी एशिया कप हारते ही सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना का शिकार बन गए है। खासकर तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ को  सोशल मीडिया फैंस ने जमकर ट्रोल किया है । इन आलोचनाओं से आई खबरों में एक खबर है की रऊफ ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन असल में हकीकत और कुछ है।

Haris Rauf ने लिया है संन्यास?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर और वीडियो पूरी तरह से सच नहीं हैं। हारिस रऊफ ने कहीं भी अब तक संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है। न ही उनके आधिकारिक अकाउंट से और न PCB की ओर से ऐसी कोई पुख्ता जानकारी सामने आई है।

एशिया कप में उनका फ्लॉप प्रदर्शन

एशिया कप 2025 में Haris Rauf का प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा। बेशक  उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट लिए , लेकिन उनका इकॉनमी रेट 9 रन प्रति ओवर ही  रहा। फाइनल में भारत के खिलाफ तो उनकी लाइन-लेंथ पूरी तरह से ख़राब हो गई। सिर्फ 3.4 ओवर में उन्होंने 50 रन लुटा दिए और उनका इकॉनमी रेट 13 से ज्यादा रहा। आखिरी ओवर में उन्होंने 4 गेंदों में 10 रन खर्च कर दिए, जिससे पाकिस्तान की हार पक्की हो गई।

विवादों में घिरे रहे Haris Rauf

खराब गेंदबाज़ी के बावजूद हारिस रऊफ अपने अजीब जश्न की वजह से भी विवादों में घिर गए है । भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने “जेट क्रैश” जैसा इशारा किया, जिसे देख मैच रेफरी ने उन पर जुर्माना ठोका। इस वजह से उन्हें मैदान से बाहर भी फैंस की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top