AS Khan ऐसे शिक्षक है जो भारत के सबसे चर्चित शिक्षकों में गिने जाने लगे हैं।
खान सर की पत्नी भी एक अच्छी पढ़ी-लिखी और प्रोफेशनल महिला हैं।
खान सर यह मानते है कि पब्लिक पोपरलिटी मिलने के बावजूद निजी ज़िंदगी को हमेशा सम्मान और सुरक्षा मिलनी ही चाहिए।
उन्होंने कभी अपनी पत्नी की प्रोफेशनल डिटेल्स को कंही बहार नहीं आने दिया।
AS Khan Sir और उनकी पत्नी दोनों अपने-अपने तरीके और अंदाज से समाज में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।