Yuzvendra Chahal Net Worth 2025: जानिए युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति, आय और लाइफ़स्टाइल 

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल यूँ तो चर्चा का हिस्सा बने ही रहते है वह इस बार भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, साथ उनकी कमाई और लग्ज़री लाइफ़स्टाइल अश्रर चर्चा में है। चलिए जानते है इनकी आईपीएल, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, सरकारी नौकरी और ब्रांड एंडोर्समेंट से हुई कमाई के बारे में व चहल की आय के मुख्य  स्रोतो  के बारे में। 

युजवेंद्र चहल की आय के मुख्य स्रोत

1. बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

युजवेंद्र चहल बीसीसीआई के ग्रेड-सी कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होते  हैं और साल की ₹1 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।

2. चहल की आईपीएल सैलरी

युजवेंद्र चहल की सबसे बड़ी कमाई का स्रोत IPL है।अबतक  2025 में चहल कुल आईपीएल सैलरी करीब ₹18 करोड़ रुपये कमा चुके है।

3. युजवेंद्र चहल भी सरकारी नौकरी (इनकम टैक्स ऑफिसर) है 

कुछ लोग ही जानते हैं होंगे  कि चहल कि  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में गज़ेटेड ऑफिसर रह रहे हैं। जहा से उनकी मासिक सैलरी लगभग ₹44,900 से ₹1,42,400 रुपये मिलती है।

4. युजवेंद्र चहल ,सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट है 

युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर प्रतिदिन एक्टिव होते रहते हैं। इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर पेड पोस्ट भी डालते रहते है  वह ब्रांड प्रमोशन से भी अच्छी खासी कमाई कर ,कई नामी ब्रांड्स के विज्ञापनों का हिस्सा भी बने हुए हैं।

लंबे समय टी20 इंटरनेशनल में चहल की उपलब्धियां

युजवेंद्र चहल लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल में  करियर शानदार रहा है, लेकिन कुछ बीते समय से चहल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं अभी । उनको  आखिरी बार टी20 विश्व कप में स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लकिन इस टूर्नामेंट में उन्हें चहल को मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इनसब दौर के बाद से युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पानी मुश्किल  गई।

चहल ने इंडिया टीम से ,इंटरनेशनल डेब्यू 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था । अब तक चहल ने भारत के लिए 72 वनडे मैचों में 121 विकेट और 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 96 विकेट हासिल कर अपनी पहचान बनाई है ।

युजवेंद्र चहल का ब्रांडेड फैशन और स्टाइल

युजवेंद्र चहल की लाइफ़स्टाइल की क्या ही बात करे उनका लाइफ़स्टाइल बहुत ही शाहीऔर मज़ेदार  है। चहल के पास लग्ज़री कारों का कलेक्शन, आलीशान घर तथा ब्रांडेड आइटम्स कलेक्शन लिस्ट में शामिल हैं। टीम इंडिया सेलक्शन या खाए खेल से दुरी के बाद भी उनकी मोजुदगी अक्सर ट्रैवलिंग और सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए एक्टिव रूप में देखने को मिलती है।

निष्कर्श 

युजवेंद्र चहल फिलहाल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है  पर उनकी लोकप्रियता,लाइफस्टाइल ,और बढती कमाई में कोई कमी नहीं हुई है। अब तक चहल लगभग कुल संपत्ति ₹45 करोड़ रुपये हो चुकी है, जिसमें बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल सैलरी, सरकारी नौकरी और ब्रांड एंडोर्समेंट का अहम् हिस्सा है। यही नहीं चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी करीब ₹25 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के संग सफल करियर बना चुकी हैं। युजवेंद्र चहल  की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल, सोशल मीडिया पर लाइव पोस्ट और प्रतिदिन बढ़तीआय इस का सबूत है कि वह क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी करोड़ों के मालिक बने हुए है हैं यही नहीं आने वाले समय में उनकी संपत्ति का बढ़ना और भी अधिक संभावना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top