DIG Harcharan Bhullar रिश्वत मामले में गिरफ्तार, कैसे CBI के जाल में फंसे ,जानिए
CBI ने रोपड़ रेंज के DIG और वरिष्ठ IPS अधिकारी Harcharan Bhullar को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
यह इंवेस्टगेशन मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी की शिकायत के आधार पर हुई।
सीबीआई ने कार्रवाई की योजना बनाई गई और जैसे ही भुल्लर ने रिश्वत की रकम ली, उन्हें मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।
भुल्लर पर (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, रोपड़ रेंज में तैनाती के दौरान भुल्लर पर अवैध कार व्यापार से जुड़े कई मामलों को दबाने के आरोप भी लगे थे।
आने वाले समये में इस केस में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद लग रही है।