रवि मोहन के साथ फिल्म में Kalyani Priyadarshan की जोड़ी है, जो बिल्कुल नई ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पेश करती नज़र आ रही है।
कल्याणी ने बताया कि इस गाने ‘Abdi Abdi पर काम करना उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा।
Kalyani Priyadarshan ने X अकाउंट पर पोस्ट किया है कि वह हमेशा खुद को आगे बढ़ाने और नई चीज़ें करने की कोशिश करती रहती हैं।
“एक एक्टर होने के नाते, मैं हमेशा कोशिश में लगी हूँ कि खुद को चुनौती दूँ और कुछ ऐसा करूँ जो मेरे लिए बहुत नया हो। यह गाना भी वैसा ही मौका था।”
Kalyani Priyadarshan ने गाने के पीछे डायरेक्टर भुवनेश की सोच की बहुत तारीफ भी की।