‘चेहरे’ , 30 करोड़ के बजट में बनाने वाली फिल्म सिर्फ 3 करोड़ में हुई फ्लॉप, बिग बी ने नहीं ली कोई फीस
Amitabh Bachchan बॉलीवुड के महानायक ने अपने करियर में अनेक यादगार और बेहतरीन फिल्में दी हैं। उनके साढ़े 5 दशक से ज़्यदा के एक्टिंग करियर में कई ऐसी फिल्में शामिल हैं, जिनको दर्शक आज भी बेहद पसंद करते हैं। लेकिनउनके इस करियर में फिल्में ऐसी भी रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल काम नहीं कर पाई ।
ऐसी एक फिल्म सामने आई है ‘चेहरे’, जो 27 अगस्त 2021 को रिलीज हुई। इस फिल्म में Amitabh Bachchan के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए । अमिताभ ने वकील लतीफ जैदी का किरदार निभाया था , जबकि इमरान ने समीर मेहरा का रोल किया था । फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया और अशोक पंडित इस फिल्म के प्रोड्यूसर रहे ।
Amitabh Bachchan ने की थी फ्री में शूटिंग
लंबे करियर में अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में बिना फीस या बहुत कम फीस पर काम किये हैं। ‘चेहरे’ के लिए भी उन्होंने कोई फीस चार्ज नहीं की थी। यह बात खुद डायरेक्टर रूमी जाफरी ने एक इंटरव्यू में बताई है।
चेहरे, बजट के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर हुआ महाफ्लॉप
‘चेहरे’ का बजट 30 करोड़ रहा , लेकिन फिल्म ने भारत में सिर्फ 50 लाख की ओपनिंग ली। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन 3.2 करोड़ रहा
और वर्ल्डवाइड का 4.3 करोड़ ही रहा। यानि फिल्म ने अपने बजट का सिर्फ 10 फीसदी हीकमाई की और बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप साबित हुई।
फिल्म में Amitabh Bachchan और इमरान के अलावा ,रिया चक्रवर्ती, समीर सोनी, रघुबीर यादव, अनु कपूर, क्रिस्टल डिसूजा और सिद्धांत कपूर जैसे कलाकार भी शामिल थे।
फिल्म ‘चेहरे’ इस बात का एक उदाहरण है कि कभी-कभी बड़ी स्टार कास्ट और बजट के बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाती है ।